उन्होंने कहा कि एक साल में 12 हजार करोड़ ऋण ले लिया, यही रफ्तार रही तो पांच सालो में 60 हजार करोड़ ऋण ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तबाही के दौर में जश्न किस बात का होगा? पूर्व सीएम ने कहा कि लज्जा होगी तो प्रियंका और राहुल नहीं आएंगे।