चंबा की बेटी सिद्धि कुमारी राजस्थान के बीकानेर राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने बीकानेर पूर्व सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चौथी बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
चम्बा – भूषण गुरुंग
राजस्थान के बीकानेर पूर्व सीट से विधानसभा चुनाव में चंबा की नातिन सिद्धि कुमारी ने चौथी बार जीत हासिल की। सिद्धि कुमारी मंत्री पद की भी प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। सिद्धि कुमारी की चुनावी जीत पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, राजीव सहगल, राजेश ने चंबा वासियों की ओर से उनको शुभकामनाएं दीं।
चंबा के तत्कालीन शासक राजा लक्ष्मण सिंह की पुत्री पद्मावती की बीकानेर के तत्कालीन महाराजा करणी सिंह बहादुर के पुत्र नरेंद्र सिंह बहादुर से शादी हुई थी। सिद्धि कुमारी पद्मावती की बेटी हैं। और अब चुनाव समर में चौथी मर्तबा बीजेपी की ओर से चुनाव रण फेरी में उतरी और प्रचंड मतों से जीत हासिल की।
इतना ही नहीं, सबसे दिलचस्प बात यहां पर ये है कि उनकी दादी सुशीला कुमारी 25 वर्षो से बीकानेर से चुनाव जीत कर बतौर सांसद भी रह चुकी है। इसके अलावा उनकी माता पदमा देवी भी सक्रिय राजनीति में रही हैं। कुल मिला कर चंबा की बेटी, उनकी माता और दादी राजस्थान के बीकानेर के चुनावों में अहम भूमिका रही हैं।
चंबा की बेटी सिद्धि कुमारी राजस्थान के बीकानेर राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने बीकानेर पूर्व सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चौथी बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। सिद्धि कुमारी के पास हिमाचल प्रदेश के चंबा में लगभग 147 बीघा जमीन है, जबकि बीकानेर गजनेर ग्राम पंचायत में उनके पास 247 बीघा जमीन है।
सिद्धि कुमारी ने बताया कि उनके परिवार में उनकी दादी, मां के नक्शे कदम में चलते हुए अब वे राजनीति में हैं। उनको परिवार से ही जन सेवा की सीख मिली। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय जनता जनार्दन को दिया है।