बीबीएन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में 30 नबंवर तक चलाये जा रहे रोड सेफ्टी अभियान में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बीबीएन के सभी थानों की ओर से जगह जगह चालको व परिचालकों को यातायात सम्बन्धी जानकारी दे कर जागरूक किया जा रहा है।
इसी के चलते गुरुवार को जिला पुलिस बद्दी के बरोटीवाला थाना के ट्रेफिक पुलिस अधिकारियों में ए एस आई इंद्रजीत शर्मा, एच ए एस आई गुरमीत पाल, हेड कांस्टेबल संजीव संजू और गुरदास राम ने दून पब्लिक स्कूल व धौलाधार पब्लिक स्कूल बरोटीवाला में जाकर स्कूल वाहनों के चालकों व परिचालकों को यातायात सम्बन्धी जानकारी दी व ट्रेफिक नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया।
डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने खबर की पुष्टि की।