बोर्ड के पास टेट परीक्षाओं के लिए कुल 43,618 आवेदन पत्र पाप्त हुए। इनमें से 41,652 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित और पूरे दस्तावेजों के साथ प्राप्त हुए, जबकि 1966 आवेदन पत्र बिना शुल्क और आधे अधूरे पाए गए।
हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा के 1966 आवेदनों को रद्द कर दिया है। यह आवेदन बिना परीक्षा शुल्क और आधे-अधूरे भरे गए थे, जिन्हें बोर्ड ने रद्द कर दिया है। बोर्ड ने नौ अक्तूबर से दो नवंबर तक आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से आठ विषयों टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी और उर्दु के लिए आवेदन मांगे थे।
इस दौरान बोर्ड के पास इन विषयों की टेट परीक्षाओं के लिए कुल 43,618 आवेदन पत्र पाप्त हुए। इनमें से 41,652 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित और पूरे दस्तावेजों के साथ प्राप्त हुए, जबकि 1966 आवेदन पत्र बिना शुल्क और आधे अधूरे पाए गए हैं, जिन्हें बोर्ड प्रबंधन ने रद्द कर दिया है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड प्रबंधन ने रद्द किए गए सभी अभ्यर्थियों के नामों की सूची को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जिन परीक्षार्थियों ने निर्धारित समय सीमा में शुल्क जमा करवाया है व उनका नाम रद्द सूची में अंकित है वे बोर्ड कार्यालय को शुल्क जमा करवाने से संबंधित दस्तावेज तीन दिन के भीतर 10 नवंबर तक जमा करवा सकते हैं।
अगर ऐसे परीक्षार्थियों से शुल्क जमा करवाए दस्तावेजों के अनुसार बोर्ड कार्यालय में शुल्क प्राप्ति की पुष्टि होती है, तो उन परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी कर दिए जाएंगे।

