उपमंडल के केंद्रों में कार्यकर्ता के ग्यारह, सहायिका के भरें जाएंगे 29 पद, बीस नवंबर तक करें आवेदन
भटियात – अनिल संबियाल
भटियात उपमंडल के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के ग्यारह और आंगनबाड़ी सहायिका के 29 रिक्त पदों को भरा जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बीस नवंबर रखी गई है। इन पदों के दस्तावेज के सत्यापन व काउंसिलिंग की प्रक्रिया 28 व 29 नवंबर को बाल विकास परियोजना कार्यालय चुवाड़ी में निपटाई जाएगी।
यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी चुवाड़ी धर्मवीर ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत आंगनबाड़ी केंद्र थनोली, भटोला दा वासा, सारना, छत्रील, बनेट, गरनोटा-वन, टुंडी, द्रम्मण, डगाडी, मोतला व हटली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी केंद्र बिन्ना, गरनोटा- वन, कुड्डी, अवांह, कलहेतर, कैहलू, त्रिमथ, कंजरोटी, रूडवा, डैंठा, बनोली, समोट, मोतला, हुनेरा, सिहुंता-वन, तुुनुहट्टी, कथयाडी, छौंटलू, सनेड द्रमनाला, डगाडी, फगोट, बालू, कुठेहड़- टू, सिहुंता- टू, काथला, बनेट, कुडेरा व सरोग में आंगनबाडी सहायिका के पद भरे जाएंगें।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगीं, जोकि संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभांवित फीडिंग एरिया के परिवार से संबंध रखती हो।