मंडी/नेरचौक – अजय सूर्या
बल्ह उपमंडल में कुम्मी से कंसा सड़क का लगभग 300 मीटर का टुकड़े की हालत इतनी ख़राब है कि दो पहिए वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। उस टुकड़े पर कभी भी दो पहिए वाहन से गिरने का खतरा बना रहता है। इस सड़क से ज्यादातर महिलाएं पुरुष स्कुटी या बाइक से आना जाना है लेकिन सड़क के इस स्थान की हालत इतनी दयनीय है कि कभी भी दो पहिए वाहन गिर सकता है।
इस पर स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि इस सड़क पर स्थानीय लोगों ने राजनीति करना शुरू कर दी है। मैंने पुर्व में रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस सड़क को बनाने के लिए 6 करोड़ 34 लाख की राशि लाई थी और इस सड़क का लगभग 90 प्रतिशत का पुरा भी हो चुका है लेकिन कुछ कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोग इस 300 मीटर बची सड़क पर राजनीति कर रहे हैं और ये कुछ लोग राजनीति के चलते सड़क का कार्य पुरा नही होने दें रहें हैं।
विधायक ने कहा कि मैंने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को चेताया है कि इस कार्य को एक महीने के अंदर अंदर पुरा किया जाए और जो लोग कार्य रोकने का प्रयास करते हैं निशानदेही करवाकर इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए । जैसे ही बरसात खत्म होती है इस स्थान पर कार्य किया जाएगा।