लंज/कांगड़ा – निजी संवाददाता
आज राजकीय महाविद्यालय लंज में हिन्दी पखबाडा के तहत दो दिवसीय हिन्दी दिवस का आयोजन सहायक आचार्य हिन्दी रघुवीर सिंह के प्रयोजन में आरंभ किया गया। इस आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में डॉ एस के सोनी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लंज ने ही शिरकत की।
इस आयोजन में आज पहले दिन निबंध लेखन, नारा लेखन, भाषण और कविता पाठ का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने हिन्दी से संबंधित विषयों पर अपने विचार साझा किए। मुख्यातिथि ने अपने संभाषण में हिन्दी की महता को स्पष्ट किया और दैनिक जीवन में हिन्दी को अपनाने की अपील की।
नारा लेखन में प्रियंका, शिखा कोण्डल, पलक गुलेरिया निबंध लेखन में पलक चौधरी, शवनम, शिवानी वर्मा भाषण प्रतियोगिता में पलक चौधरी, परास कोण्डल, सोनाली देवी और कविता पाठ में पलक चौधरी, सोनाली देवी व सोनाक्षी देवी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी आचार्य व गैर शिक्षक वर्ग के कर्मचारी व सभी बच्चे उपस्थित रहे। इसी कड़ी में कल 15 सितम्बर को प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।