चार व्यक्तियो से 54 किलो से अधिक चूरा पोस्त बरामद, पांवटा पुलिस को बड़ी कामयाबी, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
आपको बता दे माजरा पुलिस की ये एक महीने में 5 कामयाबी मिली हे, ये सभी कार्य पांवटा साहिब डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर की अगुवाई में किए जा रहे हे
मिली जानकारी के मुताबिक जब पुलिस थाना माजरा की टीम गस्त करते हुए सेनवाला पूल पहुंचे तो गुप्तार्चर द्वारा मिली जानकारी की एक गाडी नम्बर HR14P-9300 CRETA जिसमे काफी मात्रा मे चुरापोस्त/डोडे हो सकते है जो पांवटा साहिब से माजरा की ओर आ रही है।
जेसे ही पुलिस को ये जानकारी मिली टीम हरकत में आ गई और तुरंत नाकाबंदी के लिए मेलिया पहुंच कर नाकाबंदी सुरु करदी तभी अचानक एक क्रेटा कार को रोका गया। गाडी के अंदर चालक सहित 4 व्यक्ति बैठे थे जिनके नाम व पता पूछे गए।
जिन्हौने अपने अपने नाम 1 विशाल शर्मा पुत्र सांवरिया लाल निवासी गांव , डा0 व तह0 डुंगला जिला चितौडगढ राजस्थान व उम्र 29 वर्ष (2) शंभूलाल मीणा पुत्र कानू लाल निवासी गांव खेडा अलीराज डा0 पीराना तहसील डुंगला जिला चितोडगड राजस्थान व उम्र 21 वर्ष (3) जितेन्द्र पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव व डा0 मनोहरपुर तहसील व जिला जिंद हरियाणा व उम्र 30 वर्ष व चौथे व्यक्ति ने अपना नाम सतु जोगी पुत्र छगनलाल निवासी गांव आमलिया का खेडा तहसील डुंगला जिला चितौडगड राजस्थान व उम्र 16 वर्ष* जिसके बाद गाडी उपरोक्त की तलाशी गवाहो की मौजुदगी मे ली गई।
आपको बता दे जब पुलीस टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिकी से 3 प्लास्टिक के बैग पाए गए जिन्हे तोला गया ,तोलने पर ब्रामदा चुरापोस्त/डोडे का कुल वजन 54.402 कि0ग्रा0 पाया गया।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी पावटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया की चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्यवाही की जा रही है।