नागरिक अस्पताल भवारना में मिले मृत नवजात शिशु के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, मां को थाने किया तलब

--Advertisement--

पालमपुर – बर्फू

गत पांच सितंबर को नागरिक अस्पताल भवारना में मिले मृत नवजात शिशु के मामले में भवारना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने इस मामले में छानबीन के दौरान एक संदिग्ध नाबालिग को पकड़ा है। दावा किया जा रहा है कि इस नाबालिग ने ही अस्पताल के शौचालय में नवजात शिशु को जन्म देने के बाद शौचालय की टंकी में डाल दिया था।

पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज व आशा वर्कर के सहारे लडक़ी के घर में दबिश दी तथा उसे व उसकी मां को पुलिस थाने तलब किया। व उस नाबालिग लडक़ी से पूछताछ के बाद पालमपुर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास जांच के लिए ले गई। वह नाबालिग लडक़ी भवारना के साथ लगती पंचायत मनसिंबल की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भवारना पुलिस द्वारा गहनता से छानबीन करते हुए भवारना बाजार में जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे व अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज को अच्छी तरह से खंगाला। इसके उपरांत उन फुटेज में उस नाबालिग की छोटी बहन को किसी स्कूटी में बैठते हुए देखा, जो कि बहुत जल्दी में थी।

उसी लडक़ी को कुछ देर बाद भवारना अस्पताल की फुटेज में भी देखा, जहां पर उसकी बड़ी बहन व मां भी बैंच पर बैठी थी। इस फुटेज से पुलिस को शक हुआ। व पुलिस ने सोमवार को उस लडक़ी के घर मे दबिश देते हुए उन्हें पकड़ कर थाना ले आई। इस नाबालिग लडक़ी का नवजात किसी प्रवासी मजदूर का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रविवार के दिन तीन सितंबर को नाबालिग अपनी जांच करवाने भवारना अस्पताल आई थीं और उन्होंने वहां पर पर्ची भी बनवाईं, क्योंकि रविवार को छुट्टी होने के कारण अस्पताल बंद था और चिकित्सक अपने ड्यूटी रूम में था तो यह बताना मुश्किल है कि उसने वहां जांच करवाई या नहीं इस बात का नाबालिग ने खुलासा अभी नहीं किया है।

जिसके बाद पेट में दर्द होने पर वे अस्पताल के ऊपर वाले मंजिल में बने शौचालय में गई, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद उसकी मां ने अपनी दूसरी बेटी से कपड़े मंगवाए और शौचालय साफ कर बच्ची को सिस्टन में ही बंद कर वहां से रफूचक्कर हो गई।

लडक़ी ने कबूला गुनाह

भवारना थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में लडक़ी ने कबूल किया है कि उसी ने भवारना अस्पताल में शौच जाने के बहाने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस जांच के लिए लडक़ी को पालमपुर अस्पताल स्त्री विशेषज्ञ के पास ले गई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद नाबालिग लडक़ी का डीएनए भी करवाया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...