ज्वाली – अनिल छांगु
खनिज अधिकारी नूरपुर के आदेशानुसार खनन विभाग की टीम द्वारा देहर खड से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ नूरपुर खनन विभाग सख्त हो गया है।
इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी चूंकि ज्वाली के क्रशर पूर्ण रूप से बंद हैं इसके चलते खनन सामग्री ना मिलने से ट्रेक्टरों द्वारा अवैद्य खनन किया जा रहा था। जिस पर कार्यवाही करते विभाग ने सुबह ही जगह जगह दविश दी और देहर खड में दो ट्रैक्टरों के चालान काटे।
इसमें ट्रैक्टर मालिकों से 9 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। खनन विभाग ने अवैध खनन की सूचना मिलते ही देहर खड में दबिश दी। और दो ट्रेक्टरों को मौके पर दबोच लिया।
विभाग ने दोनों ट्रैक्टरों के चालान काटे और उनके मालिकों को सख्त हिदायत दी कि दोबारा उनके ट्रैक्टर देहर खड से रेत निकालते हुए नजर नहीं आने चाहिए अन्यथा उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।