शिमला, 08 सितंबर – नितिश पठानियां
अप्पर शिमला में बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मरों को चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गए ट्रांसफार्मरों को भी बरामद कर लिया है।
जुब्बल थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पकड़े गए आरोपी पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी हैं। आरोपी पिछले तीन सालों से गिरोह बनाकर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
एसपी शिमला संजीव गांधी के बोल
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के कब्जे से चुराए गए ट्रांसफार्मरों को बरामद कर लिया गया। संगठित तरीके से गिरोह को ऑपरेट किया जा रहा था।
आरोपी वर्ष 2020 से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। शिमला जिला के उपरी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों को चुराने की वारदात को अंजाम दिया जाता था।
गिरोह में शामिल कुछ और सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। जुब्बल के थाना प्रभारी की टीम ने गिरोह को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा