कोलडैम में तूफान, पलटने से बची बोट, किश्ती पर सवार होकर जा रहे थे छात्र
मंडी – अजय सूर्या
सुंदरनगर उपमंडल के एनटीपीसी कोलडैम जलाशय में सोमवार शाम चार बजे के करीब एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जिसमें 50 के करीब लोग सुरक्षित बच गए।
जानकारी के अनुसार एनटीपीसी कोलडैम जलाशय में सोमवार शाम को निजी बोट में सवार होकर स्कूली बच्चे व अन्य ग्रामीण क्याण से एहन गांव जा रहे थे कि अचानक तेज तूफ ान आने से बोट हिचकोले खाने लगी और बोट में बैठे लोगों की चीखों पुकार मच गई।
बोट चालक ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बोट को कड़ी मशक्कत के बाद जलाशय के किनारे लगाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकालते हुए जान बचाई। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का मौहाल बन गया।
गौतरतलब रहे कि क्षेत्र की सलापड़-तत्तापानी सडक़ बंद होने से लोगों को मजबूरन बोट ने सफ र करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द सलापड़-तत्तापानी सडक़ खोलने की मांग की है।
सडक़ बहाल होने तक कौलडैम के ऊपर से जाएगी बस
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि एनटीपीसी कोलडैम जलाशय में सोमवार को हुई घटना से सभी लोग सुरक्षित है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सलापड़-तत्तापानी सडक़ को जल्द बहाल करने के आदेश दिए है।
फौरी तौर पर क्षेत्रवासियों की सुविधा हेतु एनटीपीसी प्रबंधन से डैम के ऊपर से एचआरटीसी की बस को चलाने की मंजूरी मिली है, जल्द ही बस सेवा बहाल कर क्षेत्रवासियों को सुविधा दी जाएगी।