व्यूरो रिपोर्ट
गगल-नगरोटा सड़क मार्ग पर गड्ढों की भरमार को लेकर जो काम विभाग नहीं कर पाया जो काम बेहाल आम जनता ने कर दिया। सड़क के बीचोंबीच के बैनर लगा दिया गया है।
जिस पर लिखा है। “सावधान! इस रोड पर सरकार के विकास के बड़े बड़े गड्ढे पड़े है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है अतः निवेदन है कि इस रोड पर धीरे चले-प्रकाशन कर्ता-बेहाल आम जनता”।
जानकारी के मुताबिक ये बैनर बैदी का बताया जा रहा है जहां ये बैनर लगाया गया है। गौरतलब हो कि इस रास्ते पर चलना खतरे से खाली नहीं है क्यों कि इस रास्ते की दुर्दशा बरसात से पहले ही खराब थी। और बरसात के बाद और भी खराब हो गई है।
जिसको लेकर हादसों का डर बना रहता है। इस सड़क मार्ग प्रतिदिन कॉलेज के छात्रों, कर्मचारियों का आना जाना आम बात है। बरहाल लोक निर्माण विभाग इस बैनर को इस रास्ते को प्रमुखता के आधार पर दुरुस्त करवाना चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।