पालमपुर – बर्फू
द हंस फाउंडेशन द्वारा जिला काँगड़ा के मेडिकल ब्लॉक महाकाल के गांव कड़ियाँ और धानग में आई फ़्लू और पीठ की दर्द पर दो जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें 54 लाभार्थीयों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गयी और आई फ़्लू व पीठ की दर्द पर लोगों को जागरूक किया गया।
जागरूकता सत्र में द हंस फाउंडेशन टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुमेधा व अंकुश, चिकित्सक नूपुर व कमल , फार्मासिस्ट महिंदर व शैलजा, लैब टेकनीशियन अश्वनी और पायलट चमन व धर्मिन्दर उपस्थित रहे।
द हंस फाउंडेशन प्रदेश भर में निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलव्द करवा रहा है और साथ में हर महीने विभिन्न बिमारियों और सरकारी योजनाओं पर लोगों को जागरूक कर रहा है।