चम्बा – भूषण गुरुंग
इस बार भरमौर से गौरीकुंड के लिए मणिमहेश यात्रिओं को हैलीटैक्सी सेवा के लिए नौ हजार रुपए खर्च करने होंगे। बीते वर्ष के मुकाबले इस बार प्रति यात्री 1602 रुपए अधिक होगा ।
मणिमहेश न्यास एवं प्रशासन ने यात्रा में हैलीटैक्सी सेवा को लेकर आवश्यक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और संबंधित कंपनी को तीन सिंतबर से यात्रा में सेवा देने का आदेश दिया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने इस खबर की पुष्टि की है।
गौर हो कि मणिमहेश यात्रा पर श्रद्धालुओं को हैलीटैक्सी सेवा न्यास द्वारा प्रदान की जाती है। इस वर्ष मणिमहेश न्यास ने हैलीटैक्सी सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया आयोजित की , जिसमें सिर्फ एक ही कंपनी ने भाग लिया, और किसी भी दूसरी कंपनी ने यात्रा में हैलीटैक्सी सेवा देने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
इसे देखते हुए न्यास ने टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया था, लेकिन फिर भी एक ही कंपनी सेवाएं देने के लिए आगे आई । नतीजतन, मणिमहेश न्यास ने कंपनी के प्रबंधन से समझौता किया और किराया निर्धारित किया। भरमौर से गौरीकुंड के लिए एक तरफ का किराया 4500 रुपए होगा, जबकि दोनों तरफ का हवाई सफर नौ हजार रुपए प्रति यात्री होगा।
अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने कहा कि संबंधित कंपनी को तीन सितंबर से हैलीटैक्सी सेवा शुरू करने का आदेश दिया गया है।
इस वर्ष थंबी एविएशन कंपनी मणिमहेश यात्रा के दौरान हैलीटैक्सी सेवा देगी। अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने बताया कि मणिमहेश न्यास और प्रशासन हर संभव प्रयास करेंगे कि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को सबसे अच्छी सुविधाएं मिल सकें । उनका कहना था कि प्रशासन इन दिनों युद्ध स्तर पर काम कर रहा है और मणिमहेश यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि 2019 में भरमौर से गौरीकुंड के लिए आने-जाने का किराया 5500 था, लेकिन कोरोना काल के दौरान मणिमहेश यात्रा में सिर्फ परंपराएं निभाई गईं। 2022 में भरमौर से गौरीकुंड जाने का किराया 7398 रुपए था।