ज्वाली – अनिल छांगु
विधानसभा ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत नियांगल में कुदरत का कहर जारी है। वार्ड नं-5 में भूस्खलन के चलते मकान लगातार जमींदोज हो रहे हैं तथा लोगों के खून-पसीने की कमाई देखते ही देखते मलबे में समा रही है।
सोमवार सुबह ही बिना बारिश ही अचानक जमीन धंस जाने से प्रमोद सिंह, रघुनाथ सिंह, मनमोहन सिंह, विक्रम, प्रीतम, कुशल के मकान जमींदोज हो गए, जिनमें से दो मकान मालिकों को सामान निकालने का भी समय नहीं मिला।
इससे पहले रविवार को इसी वार्ड के सुभाष, खेमराज, दारो व छोटा के मकान जमींदोज हो गए थे तथा सारा सामान अंदर ही दब गया था।
प्रशासन ने मौका देखकर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया तथा रात भर साथ लगते मकानों को खाली करवाने में लगे रहे। अभी भी 13-14 मकान भूस्खलन की जद में हैं, जिनको खाली करवा दिया गया है।
प्रशासन द्वारा इन लोगों को ठहरने के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला भौंका में राहत शिविर बनाया है, जहां पर तीन परिवार ठहरे हुए हैं। इनके खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। अन्य लोग अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं।
एसडीएम ज्वाली के बोल
एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रभावितों को जल्द ही एक-एक लाख रुपए का चैक आर्थिक सहायतार्थ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रशासन की तरफ से 10-10 हजार रुपए फौरी राहत दे दी गई थी।