कोटला – स्वयम
भारतीय जनता पार्टी ज्वाली मण्डल के चुनाव पर सहमति नही बन पाई है। इस चुनाव के प्रभारी पूर्व स्पीकर भाजपा उपाध्यक्ष विपिन परमार, और पूर्व विधायक रविंदर धीमान थे। सहमति न बन पाने के बाद कमरे में अकेले अकेले डेलीगेट को बुलाकर मत लिया गया। संजय गुलेरिया के प्रत्याशी डॉक्टर राजेन्द्र गुलेरिया, अर्जुन सिंह के प्रत्याशी राकेश बाजवा थे।
कार्यकर्ताओं ने दोनों प्रत्यशियीं को नकारते हुए संग़ठन के व्यक्ति के प्रदीप कार्यसमिति सदस्य प्रदीप शर्मा पर सहमति प्रकट की है । और यह कोटला क्षेत्र से संबंध रखते है। सूत्रों से पता चला है । प्रदीप शर्मा कार्यकर्ताओं ने तीसरे व्यक्ति पर सहमति प्रकट कर दी।

प्रदीप शर्मा भाजपा में विभिन्न पदों पर दायित्व निभा चुके है चुनाव प्रभारी यहां से रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौप देंगे।अंतिम फैसला प्रदेश अध्यक्ष को लेना है की किसे मण्डल अध्यक्ष बनाया जाए।

