शाहपुर – नितिश पठानियां
रोटरी क्लब शाहपुर ने आज द्वितीय चरण में ठंबा में वृक्षारोपण किया। शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रोहित ओबेरॉय की अध्यक्षता में संपन्न, इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के सौ से अधिक पौधों को रोपित किया गया।

इस स्थान पर पिछले कई वर्षों से पौधरोपण किया जा रहा है और यह अत्यंत सुंदर मैदान हरे वृक्षों और फूलों से सुसज्जित हो गया है। रोटरी क्लब शाहपुर के प्रोजेक्ट चेयरमैन और जोनल चेयरमैन रोटेरियन गंधर्व सिंह पठानिया ने बताया कि इस कड़ी में आने वाले समय में उपमंडल कार्यालय और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में भी वृक्षारोपण किया जायेगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर एच एस जोगी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी सेनिटेशन, रोटेरियन डॉ श्रीकांत लगवाल, बलविंद्र पठानिया, राजेश राणा, नरेश लगवाल, विजय सिंह, भूपेंद्र परमार, प्रदीप बलौरिया व अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

