व्यूरो रिपोर्ट
ज्वालामुखी के साथ लगती पंचायत घुरकाल के गांव अंबोटू में चार दिन बाद एक व्यक्ति का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान संजीव कुमार (35) पुत्र राजेंद्र पाल, निवासी अंबोटू के रूप में हुई है।
इस संदर्भ में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पंचायत प्रधान घुरकाल ने थाना ज्वालामुखी को इसकी सूचना दी कि अंबोटू गांव में एक व्यक्ति का कमरा पिछले चार दिन से बंद पड़ा है और वहां से बदबू आ रही है।
वहीं, जब मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को खोलना चाहा तो वह अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस ने धक्का देकर कमरे का दरवाजा खोला तो पाया एक व्यक्ति दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने मौके पर स्थानीय प्रधान और अन्य गांव वासियों के बयान दर्ज किए।
वहीं, थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस की ओर से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा में भेजा गया था, लेकिन अब पोस्टमार्टम टांडा अस्पताल में किया जाएगा, क्योंकि शव काफी खराब हो गया है। पुलिस द्वारा धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पास ही के क्रशर में चालक था और कमरे में अकेला रहता था। रविवार शाम जब उसकी सौतेली मां ग्रिल पर कपड़े डालने आई तो कमरे से बदबू आ रही थी, तब उसने प्रधान को इसकी सूचना दी थी।