गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के बच्चों का हुआ डीपीटी और टीडी का टीकाकरण
नगरोटा सूरियां – शिव गुलेरिया
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में (CHO) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ज्योति वाला और सहायिका आशा वर्कर अनीता देवी की मदद से बच्चों का (DPT) डिप्थीरिया और (TD) टेटनस आदि का टीकाकरण किया गया ।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य और प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा उपस्थित थे।
डॉक्टर गुलशन कुमार ने बच्चों को इस टीकाकरण के बारे में समझाते हुए बताया कि डिप्थीरिया से बच्चों को सांस लेने की समस्या और टेटनस के बैक्टीरिया जो कि मिट्टी में पाए जाते हैं, तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करते हैं जिसकी वजह से मांसपेशियों में ऐंठन होती है।
डिप्थीरिया, टेटनस पर्टुसिस (DPT) एक संयोजक टीका है। इस टीके से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता विभिन्न रोगों से लड़ने की विकसित होगी।
अंत में स्कूल उपप्रधानाचार्य श्वेता वैद्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और आशा वर्कर जी का बच्चों का सही से टीकाकरण करने और सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।