अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में छजवान खाबू की छात्राओं ने कबड्डी में मारी बाजी
रिवालसर/मंडी – अजय सूर्या
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुरु कोठा मैं अंडर 14 के खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता छात्राओं ने कबड्डी का खिताब अपने नाम किया।
कब्बडी के फाइनल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकी चंद्राहन को हराकर फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की।
विजेता टीम में टीम की कप्तान सविता, लीना ठाकुर, आकांक्षा, शालिनी, विजया, झलक, पायल, दीक्षा, स्नेहा आदि टीम की सदस्य रही।
विजेता टीम को विद्यालय के मुख्यद्यापक,स्कूल प्रवंधन समिति के अध्यक्ष हेमराज व उनकी कार्यकारिणी ने सभी बच्चों को बधाई दी।