लंज/कांगड़ा – नितिश पठानियां
राजकीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद सोलन द्वारा बर्ष 2022-23 के लिए आयोजित परीक्षा पास करके राजकीय आदर्श विद्यालय लंज के छात्र आयूश कौंडल पुत्र वीरेन्द्र सिंह ने विद्यालय के साथ अपने माता पिता का नोम रोशन किया है।
आयूश को सरकार की तरफ से हर माह 1000 की राशी चार सालों तक मिलेगी।
आयूश की इस कामयावी के लि एस्कूल प्रवंधक समिति के प्रधान मेहर सिंह ने स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा व अध्यापकों को बधई दी है। साथ ही वच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।