खतरों से भरा है धर्मपुर से सरकाघाट, मंडी और हमीरपुर का सफर
मंडी – अजय सूर्या
एनएच के निर्माण कार्य और बेमौसमी बारिश के कारण धर्मपुर से सरकाघाट, हमीरपुर और मंडी का सफर जानलेवा बना हुआ है। रोजाना हजारों लोग इस एनएच से आते-जाते हैं।
एनएच के निर्माण कार्य के चलते यह कई स्थानों पर उखड़ा है। नालियों के लिए सड़क किनारे खोदाई की गई है। पहाड़ियां को काटा गया है।
इससे बारिश होने पर सड़क पर इतनी फिसलन और कीचड़ हो जाता है कि पैदल चलना भी कठिन हो रहा है। फिसलन से दोपहिया वाहन गिर रहे हैं। रोजना बड़े वाहन भी फंस रहे हैं।
बसों के रूट प्रभावित हो रहे हैं। इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग-3 का हमीरपुर से सरकाघाट, धर्मपुर मंडी तक काम चला है। बारिश के कारण यह मार्ग इतना खराब हो चुका है कि इस पर वाहनों का चलना जान जोखिम में डालने के बराबर है।
एनएचआई के साइट इंजीनियर सुशील कुमार ने कहा कि जून तक काम पूरा करने का टारगेट था। बेमौसमी बरसात के कारण परेशानी हुई है। फिर भी कार्य को गति दी जा रही है ताकि मानसून सीजन से पहले इसे तैयार कर लिया जाए।
धर्मपुर और सरकाघाट के लिए रोजाना सफर कर रहे जगत राम, रोशन लाल, रमेश, बलवंत, किशोरी लाल, भूपेंद्र, गोपाल, रक्षा, सुनीता, हिमानी ने कहा कि उनको आने-जाने में बहुत कठिन हो रही है।
उन्होंने मंडी और हमीरपुर के उपायुक्त से मांग की कि दोनों जिलों के अधिकारियों को इस समस्या को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए जाएं।