माजरा में 35 साल के शख्स की हत्या, इंडियन टैक्नोमैक के यार्ड में छिपाई गई लाश

--Advertisement--

पत्रकारों से बातचीत में पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने कहा कि वारदात को बीती शाम अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर ये सामने आया है कि डंडों व ईंट से पीट-पीट कर हत्या की गई है।

नाहन, 01 जून – नरेश कुमार राधे

सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत माजरा थाना में 35 साल के शख्स की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।

पुलिस को सुबह 9 बजे के करीब सूचना मिली कि कत्था फैक्टरी के समीप इंडियन टैक्नोमैक के यार्ड में झाड़ियों के बीच एक व्यक्ति की लाश मुंह के बल पड़ी हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि लाश को सीमेंट के टूटे हुए दो टुकड़ों की चादर से ढ़ककर छिपाया गया था। पुलिस ने शुरूआती निरीक्षण में पाया कि मृतक के शरीर पर कई वार किए गए हैं। सिर पर चोटों के निशान भी मौजूद पाए गए।

मृतक की पहचान मिश्रवाला के रहने वाले 35 वर्षीय शाहिद पुत्र चुहड़ा के तौर पर हुई है। मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।

खास बात ये है कि पुलिस ने पांच घंटे के भीतर ही हत्या की सनसनीखेज वारदात को क्रैक करने में भी सफलता अर्जित की है।

घटनास्थल के निरीक्षण के अलावा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चंद घंटों में ही वारदात में संलिप्त अपराधी पांवटा साहिब के जगतपुर के रहने वाले 27 वर्षीय फत्तू पुत्र गफूर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शख्स की बेरहमी से हत्या की गई। ये भी सामने आया है कि मृतक के एक हाथ की उंगलियों को ही काट दिया गया। हालांकि, तस्दीक नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि हाथ ही काटकर अलग कर दिया गया था। नृशंस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है।

एसपी रमन मीणा ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इसके लिए शिमला से एसएफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में माजरा पुलिस के अलावा साइबर सैल नाहन के मुख्य आरक्षी रोहित कुमार व आरक्षी अमरिंद्र सिंह भी शामिल रहे।

फिलहाल, ये बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार को बरामद किया है या नहीं। साथ ही हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

उधर, पत्रकारों से बातचीत में पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने कहा कि वारदात को बीती शाम अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर ये सामने आया है कि डंडों व ईंट से पीट-पीट कर हत्या की गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...