हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की छुद्रा राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्थायी अध्यापक नहीं हैं। बुधवार को बच्चों के अभिभावक डीसी कार्यालय में आकर रो पड़े।
चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बच्चों के अभिभावक डीसी के समाने फूट-फूटकर रोए। अभिभावकों ने डीसी चंबा अपूर्व देवगन से स्कूल में स्थायी अध्यापक भेजने की गुहार लगाई।
अभिभावकों ने बताया कि छुद्रा राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्थायी अध्यापक नहीं हैं। स्थायी अध्यापक ने होने से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। उनका भविष्य दांव पर है। बच्चों के अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य भी पहुंचे थे।
डीसी अपूर्व देवगन ने अभिभावकों को आशवासन दिया कि बहुत जल्द स्कूल में स्थायी अध्यापक भेजे जाएंगे। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।