सोलन – रजनीश ठाकुर
मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट सोलन युद्धवीर सिंह ने कुनिहार में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले बिना हैलीमेंट, बिना शीट बैल्ट, बिना लाइसेंस, ट्रिपल राइडिंग व बुलेट के साइलेंसर, प्रेशरहोर्न ,अक्स्ट्रलाइट आदि नियमो का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान किए।
इस दौरान न्यु बस स्टैंड व पुराने बस अड्डे कुनिहार पर हर आने जाने वाले वाहनों के दस्तावेज जांचे गए। मैजिस्ट्रेट यूद्ध वीर सिंह ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन करने की हिदायत दी।
इस दौरान लगभग 54 वाहनों के चालान कर लगभग 65 हजार जुर्माना बसूला गया। इस अवसर पर पुलिस थाना कुनिहार के एसएचओ ओम प्रकाश व स्टाफ मौजूद रहा।