शाहपुर – नितिश पठानियां
रिडकमार छिंज मेले में आज माननीय बिधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि बिधायक केवल सिंह पठानिया के छिंज मेले में पहुँचने पर ज़ोरदार स्वागत किया।
छिंज मेले कमेटी के अध्यक्ष दूनी चंद एव सभी कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि बिधायक केवल सिंह पठानिया को शाल टोपी ओर स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
पठानिया ने कहा कि धार कंडी क्षेत्र के रिडकमार छिंज मेले के उपलक्ष्य पर धार कंडी क्षेत्र की जनता को बधाई दी।ओर अपना आशीर्वाद देने के लिए कोटि कोटि नमन किया।
पठानिया ने कहा कि धार कंडी का बिधायक आपको अब हर महीने में तीन दिन आपको आपका सेवक धार कंडी में ही आपके बीच रहूँगा।
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह उप तहसील का भवन,पशुपालन बिभाग के अस्पताल के भवन के लिए धन स्वीकृति किया था दरिणी कुहल के लिए करोड़ो रूपये स्वीकृति किये थे लेकिन पूर्व की भाजपा सरकार ने धार कंडी क्षेत्र के विकास कार्यो को पूरा भी नही कर पाई।
जल्द ही धार कंडी क्षेत्र के पशु पालकों के लिए मिल्क कॉलेशन सेंटर खोला जाएगा। बतूनी गाँव को सड़क से जोड़ा जाएगा। छिंज मेला कमेटी को बिधायक केवल पठानिया ने 11000 रूपये नगद राशी का सहयोग दिया।
छिंज मेला कमेटी के अध्यक्ष दूनी चंद ने मुख्य अतिथि बिधायक केवल पठानिया का रिडकमार पीएचसी में एक्सरे मशीन ओर टेस्ट की लैब को ओर रिडकमार महाविधालय को कॉलेज की सभी पोस्ट एव भवन के लिए धन की स्वीकृति करने के लिए करने के लिए तहदिल से धन्यवाद किया।