मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल हिल्लर द्वारा आयोजित “द ग्रेट हिमालयन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट” का खिताब न्यू लाइफ लाइन के नाम रहा। इस मौके पर मशहूर पंजाब सिंगर कूलवींदर बिल्ला मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस रोमांचक मुकाबले मे न्यू लाइफ लाइन ने बल ब्लास्टर कुल्लू को 8 रनों से हरा दिया। पहले टॉस जीत कर न्यू लाइफ लाइन टीम ने बल्लेबाजी करने का फेसला किया। न्यू लाइफ लाइन से सलामी जोड़ी अरुण ठाकुर और बिक्की ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। महज 2 ओवर मे टीम का स्कोर 25 रन था।
जिसके बाद सलामी बल्लेबाज अरुण ठाकुर के रूप मे न्यू लाइफ लाइन का पहला विकेट गिरा। इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला कायम रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होता रहा। टीम ने 8 ओवर मे 64 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद हुई छठे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुचा दिया। जिसमें जूबी ने 50 रनों की आतिशी पारी खेल टीम को मजबूती प्रदान की।
महज 26 बोलो मे 6 चौके और 3 छकों की मदद से टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। इनका बखूबी साथ निभाया ओपनर आए बिक्की ने जिन्होंने शुरू से ही एक छोर सम्भाले रखा था जो 46 गेंदों मे 84 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 205 पहुचा दिया। ये टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर रहा।
इस रोमांचक मुकाबले मे 206 रनो का पीछा करने उतरी बल ब्लास्टर कुल्लू की टीम 197 रन ही बना पाई। और इस रोमांचक मुकाबले मे न्यू लाइफ लाइन ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। विक्की को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मन ऑफ द मैच दिया गया। इस प्रतियोगिता मे न्यू लाइफ लाइन एक मात्र टीम रही जिसने अपने सभी मैच जीते हैं।