शाहपुर – नितिश पठानियां
मेटी घरोह के छिंज मेले में कृषि एव पशुपालन बिभाग के मंत्री प्रोफेसर चौधरी चन्द्र कुमार सहित माननीय बिधायक केवल सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मेला कमेटी मेटी घरोह छिंज मेले में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री एव पशुपालन बिभाग मंत्री प्रोफेसर चौधरी चन्द्र कुमार एव बिशेष अतिथि बिधायक केवल सिंह पठानिया के पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार एव बिशेष अतिथि बिधायक केवल सिंह पठानिया को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
बिशेष अतिथि बिधायक केवल सिंह पठानिया ने मेटी घरोह छिंज मेले के अबसर पर घरोह मेटी की स्थानीय जनता को बधाई दी और घरोह मेटी की जनता को कोटि कोटि नमन किया। उन्होंने कहा कि मैं आपका बिधायक नही आपका सेवक हूँ।
शाहपुर हल्के को विकास की राह पर ले जाऊंगा ओर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।पोलक्लीनिक शाहपुर के लिए करोड़ो रुपये दे कर शाहपुर की जनता को कृषि मंत्री एव पशुपालन बिभाग मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार का तह दिल से धन्यबाद किया।
बिशेष अतिथि केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मेटी घरोह दंगल के लिए जितना भी पैसा लगेगा उसको मैं मेटी घरोह छिंज मेला कमेटी को देकर इस दंगल को संबारा जाएगा। बिशेष अतिथि बिधायक केवल पठानिया ने मेटी घोरह छिंज मेला कमेटी को 20000 रुपये नगद दे कर अपना सहयोग दे।
मुख्य अतिथि कृषि मंत्री एव पशुपालन बिभाग मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि आप सभी शाहपुर बसियो को घरोह मेटी छिंज मेले की बधाई दी। उन्होंने कहा कि छिंज मेले हमारी प्रदेश की संस्कृति को जिंदा रखते है। आजकल जो ऐसे मेलों ओर छिंजो का आयोजन कर रहे है उनका समाज मे हमारी हिन्दू संस्कृति को जिंदा रखने का बहुत बड़ा योगदान है।उन्होंने कहा कि मेले हमारी पुरानी सांस्कृति के प्रतीक है, जिससे मेल मिलाप बढ़ता है।
प्रदेश में पशु पालकों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पशु पालकों से दूध सरकार 60 से 80 रुपये किलो खरीदा जाएगा। पशु पालकों की कमेटियां बना कर सरकार उनसे सीधा संवाद करके दूध खरीदा जाएगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सिंह सुक्खू प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को चला रही है।
जिससे प्रदेश की जनता के घर घर तक योजनाओं का लाभ पहुचाना प्रदेश सरकार की जिमेदारी है।जिससे जनता की आर्थिक स्थिति बढ़े। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री एव पशुपालन बिभाग मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार ने छिंज मेला कमेटी को 51000 रुपये देने की घोषणा की।