चाइनिज शॉप में सिलैंडर से भड़की आग, 3 झुलसे

--Advertisement--

सोमवार दोपहर को शेगलू बाजार के समीप एक बहुमंजिला इमारत में 3 दुकानों के मध्य में बनी थुप्का-मोमो की चाइनीज शॉप में आग भड़क उठी।

कुल्लू – अजय सूर्या

उपमंडल के बंजार नगर में हाल ही में हुए भीषण अग्निकांड से अभी तक अग्नि पीड़ित उभर भी नहीं पाए थे कि सोमवार दोपहर को एक बार फिर शेगलू बाजार के समीप एक बहुमंजिला इमारत में 3 दुकानों के मध्य में बनी थुप्का-मोमो की चाइनीज शॉप में आग भड़क उठी।

बताया जा रहा है कि आग दुकान में रखे सिलैंडर में रिसाव के कारण अचानक भड़क उठी व 3 लोग झुलस गए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर के समय सिलैंडर से हुए रिसाव के कारण भड़की आग ने एकदम से रौद्र रूप धारण कर लिया।

स्थानीय लोगों व व्यापारियों को जब घटना की सूचना मिली तो वे आग बुझाने के लिए घटना स्थल की ओर दौड़े, वहीं आग लगने की सूचना दमकल विभाग तथा पुलिस को भी दी गई। दमकल विभाग के कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।

दुकान में आग लगने से लामा चाइनीज डिश के संचालक पासंग लामा, उनकी पत्नी माया लामा व वर्कर सुनीता झुलस गए। इनमें से पासंग लामा को सिविल अस्पताल बंजार में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया गया जहां इनका उपचार चल रहा है, जबकि माया लामा और सुनीता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

आग लगने से दुकान में रखा फ्रिज व अन्य उपकरणों सहित सारा सामान जल गया। वहीं, साथ लगती रैडीमेड की दुकान में रखे सामान को भी आंशिक नुक्सान पहुंचा है जबकि ऊपर की ओर बने घर को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार बंजार रमेश चंद, एस.एच.ओ. बंजार आर.एल. ठाकुर व अन्य भी मौके पर मौजूद रहे।

प्रशासन ने दी फौरी राहत

प्रशासन की ओर से कार्यवाहक एस.डी.एम. रमेश कुमार एवं नायब तहसीलदार पृथी चंद की मौजूदगी में घायल पासंग लामा को 10 हजार, माया लामा व सुनीता को 3-3 हजार तथा मकान मालिकों को 2500-2500 रुपए की फौरी राहत राशि वितरित की गई। रमेश कुमार ने कहा कि अग्निकांड पीड़ितों को फौरी राहत दे दी गई है व नियमावली के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आगामी राहत राशि दी जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...