नगरोटा बगवां, 11 अप्रैल – राजीव जसबाल
आज नगरोटा बागबां में लाइफलाइन अल्ट्रासाउंड & स्कैनिंग डे केयर सेंटर (नज़दीक पुराना बस अड्डा ) का शुभारंभ किया गया।
जिसका संचालन सिटी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गग्गल द्वारा किया गया। इस अल्ट्रासाउंड सेंटर के शुरू होने से दूरदराज के लोगों को, खास कर चंगर क्षेत्र के लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी।
यह बात सिटी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक नीरज ठाकुर ने कही। उन्होंने बताया कि रेडियोलोजी विभाग के डॉक्टर तनय MBBS, DNB, Radiology (Ex Sr SIR Ganga Ram Hospital ILBS New Delhi) सोमबार से शनिवार सुबह 9 से शाम 5 बजे उपलव्ध रहेंगे और अपनी सेवाएं देंगे ।
ये रहे उपस्थित
इस उपलक्ष पर सिटी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गग्गल के और से आशुतोष चौधरी, अवतार जरयाल, ओंकार मोंगरा, शबनम और साक्षी उपस्तिथ रहे।