रिवालसर – अजय सूर्या
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर के अंतर्गत आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों को भरा जाना है।
जिसमें ग्राम पंचायत बैरी के आंगनबाडी केन्द्र अंदरेटा के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत रियूर के सुक्का रियूर में आंगनबाडी सहायिका, ग्राम पंचायत दूसरा खाबू के आंगनबाडी केन्द्र सेरला खाबू 2 में आंगनबाडी सहायिका, ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के धार 1 में आंगनबाडी सहायिका, ग्राम पंचायत डहणू के आंगनबाडी केन्द्र डहणू में आंगनबाडी सहायिका, ग्राम पंचायत कोठी के आंगनबाडी केन्द्र समलेहड, ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के आंगनबाडी केन्द्र धार 2 में आंगनबाडी सहायिका, ग्राम पंचायत बैहल के आंगनबाडी केन्द्र मोहरी में आंगनबाडी सहायिका के लिए आवेदन आंमत्रित है।
जिसका साक्षात्कार आगामी 4 मई 2023 को प्रातः 11 बजे उपमंडलाधिकारी ( नागरिक ) कार्यलय बल्ह जिला मंडी में होंगे। पहले साक्षात्कार होने की सूचना वाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी कार्यलय रिवालसर को लेकर जारी हुई थी, जिसमें कार्यलय की ओर से कुछ त्रुटियों में सुधार किया गया है।
जानकारी देते हुये बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर संजीव धीमान ने बताया कि यदि कोई इच्छुक प्रार्थी 1 मई तक अपना आवेदन रिवालसर कार्यलय में नही दे पाती है तो वह 4 मई को साक्षात्कार के समय अपना आवेदन पत्र सभी वांछित दस्तावेजों सहित उपमंडलाधिकारी (नागरिक ) कार्यलय बल्ह में प्रस्तुत कर सकती है।