हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) में चल रहे बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए स्पैशल काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। इस शैड्यूल के अनुसार काऊंसलिंग 11 अप्रैल को होगी।
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) में चल रहे बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए स्पैशल काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। इस शैड्यूल के अनुसार काऊंसलिंग 11 अप्रैल को होगी।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत फरवरी 2023 बैच के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया के लिए यह काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। हालांकि इससे पहले इक्डोल प्रबंधन ने बीते मार्च माह में भी काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई थी लेकिन हाल ही में इक्डोल ने बीएड में प्रवेश के लिए एडमिशन पोर्टल पुन: खोला है और पात्र उम्मीदवारों से 10 अप्रैल तक आवेदन मांगे हैं।
आवेदन आने के बाद 11 अप्रैल को सभी संकाय (मेडिकल/नॉन-मेडिकल/कॉमर्स व आर्ट्स) के अंतर्गत सभी वर्ग (सामान्य, एससी/एसटी/पीएच/ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों के लिए संबंधित पात्रता परीक्षा (यूजी/पीजी) में सामान्य वर्ग के तहत 50 प्रतिशत और और आरक्षित वर्ग में 45 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले उम्मीदवार काऊंसलिंग में भाग लेंगे। काऊंसलिंग विश्वविद्यालय में स्थित इक्डोल भवन में होगी।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलईडी का परिणाम बीते 25 मार्च को घोषित किया गया था, ऐसे में विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इक्डोल ने बीएड में प्रवेश के लिए एडमिशन पोर्टल खोला है। 10 अप्रैल के बाद एडमिशन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।