4 नवंबर एनडीएमए के विशेषज्ञ करेंगे आपदा के नुकसान का विस्तृत मूल्यांकन: शिल्पी बेक्टा

--Advertisement--

धर्मशाला, 3 नवम्बर – हिमखबर डेस्क

मानसून 2025 के दौरान हुई प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट  पीडीएनए-2025 के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की विशेषज्ञ टीम 4 नवम्बर को जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेगी। यह जानकारी एनडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ टीम जिला के विभिन्न स्थानों में आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत मूल्यांकन करेगी। इसके उपरांत 4 नवम्बर, 2025 डी.सी. कार्यालय धर्मशाला में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से आए सेक्टोरल एक्सपर्ट्स जिला के विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने बताया कि बैठक का उद्देश्य हालिया मानसूनी आपदा के प्रभाव का मूल्यांकन कर राज्य स्तर पर एक समग्र रिपोर्ट तैयार करना है, ताकि भविष्य में आपदा प्रबंधन योजनाओं को और प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि टीम के साथ यह संवाद विभिन्न क्षेत्रों की क्षति का सटीक आकलन करने में सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने बताया कि 4 नवम्बर को निरीक्षण फील्ड विजिट किया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे, ताकि विशेषज्ञ टीम को मौके पर ही आवश्यक जानकारी और तथ्यों से अवगत कराया जा सके।

इससे पूर्व, आपदा प्रबंधन निदेशक एवं विशेष सचिव (राजस्व) डी.सी. राणा ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से जिल के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे 2025 की प्राकृतिक आपदा से संबंधित समस्त आँकड़ों को निर्धारित पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करें, ताकि आपदा से हुए नुकसान की सटीक जानकारी उपलब्ध हो सके। बैठक में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...