चुराह – अनिल कुमार
पुलिस थाना तीसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत देहरा में 37 वर्षीय युवक की गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक नरोत्तम पुत्र इसर गांव उल्लाह तहसील चुराह का रहने वाला था।
मृतक नरोत्तम कुमार मंगलवार रात को अपने निजी काम के लिए घर से बाहर निकला था। रात को नरोत्तम अपने घर लौट रहा था कि अचानक रास्ते में गिरकर वहीं अचेत होकर पूरी रात रास्ते में ही पड़ा रहा।
देर रात तक घर न पहुंचने पर नरोत्तम को उसके घरवालों ने मोबाइल पर भी संपर्क साधना चाहा किंतु सफलता नहीं मिली।
बुधवार दोपहर बाद राहगीरों ने रास्ते से गुजरते हुए पाया कि रास्ते के नीचे कोई अचेत अवस्था में गिरा हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि पुलिस तथा परिजनों को दी।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर स्थानीय डॉक्टर को भी सूचित किया। डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर अचेत नरोत्तम का मृत् घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी तथा परिजनों के बयान कलम बंद कर लिए हैं।
परिजनों ने नरोत्तम की मृत्यु पर किसी पर भी शक नहीं जताया है। पुलिस ने मृत नरोत्तम के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।
तो वहीं भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। सारे मामले की पुष्टि डीएसपी किहार रंजन शर्मा द्वारा की गई है।