30 मार्च से शुरू होगा ढोलरूओ का आगमन

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

इस साल चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल को समाप्त होगी। जिसके चलते जिला चंबा में जम्मू राज्य के जिला बसोली से ढोलरूओ का आगमन शुरू हो जाता है और हर वर्ष की तरह इस बर्ष भी ढोलरूओ के नाम से विख्यात यह टोलिया अपने परंपरा को निर्वहन करने के लिए जिला चंबा के हर क्षेत्र में आने को तैयार है।

ढोलरू अपनी-अपनी टोलिया बनाकर घर-घर जाकर ढोलक ओर गीतों के माध्यम से लोगों को चैत्र माह का नाम सुनाते हैं। इसके बदले लोग उनको अनाज कपड़े और पैसे इत्यादि देते हैं। विशेष जाति से संबंध रखने वाले इन समुदाय के लोगों के मुंह से चैत्र माह का नाम सुनना शुभ माना जाता है।

इन लोगों का कहना है कि वर्षों से अपने बुजुर्गों की परंपरा को आज भी यह लोग निभाते आ रखे हैं। हर वर्ष चैत्र माह के दौरान जम्मू राज्य से चंबा जिला के आसपास के क्षेत्र में पहुंचते हैं और लोग के घर-घर जाकर चैत्र मांह का नाम सुनते हैं। और उसी से यह वर्ष भर का अपना गुजरा करते हैं।

लोगों का कहना है कि चैत्र माह का नाम इन लोगों के मुंह से सुनना शुभ माना जाता है। बता दे कि इस बार चैत्र माह का महीना 30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक चलेगा। उसके बाद चैत्र माह खत्म होने पर यह सभी टोलिया अपने-अपने राज्य की ओर चल देते हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बजट आवंटन में भेदभाव का आरोप लगा नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर गया विपक्ष

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के...

अनियंत्रित बीपी-शुगर, पेन किलर और जंक फूड बढ़ा रहा किडनी का मर्ज

हिमखबर डेस्क बदलती जीवनशैली और खानपान के कारण जिले में...