चम्बा – अनिल संबियाल
जिला चम्बा के किहार में आईबी अधिकारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी को वीरवार को पुलिस ने चम्बा की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि में पुलिस आरोपी से मामले से संबंधित साक्ष्य जुटाएगी।
जिला चम्बा के किहार में केंद्रीय गुप्तचर विभाग (आईबी) में तैनात जूनियर इंटैलीजैंस अधिकारी की हत्या हो गई थी। मंगलवार को वह किहार बाजार में एक ढाबे पर ढाबा संचालक के साथ देर रात तक शराब पी रहा था। अधिकारी और ढाबा संचालक राज कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इस बीच राज कुमार ने रॉड से उस पर प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। मैडीकल कालेज चम्बा में शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत पुलिस ने परिजनों को सौंपा। वीरवार को मृतक अधिकारी के पैतृक गांव घरौड जोगिंद्रनगर जिला मंडी में हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।
एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा के बोल
एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया और अदालत ने उसे 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से मामले से संबंधित पूछताछ की जाएगी।