व्यूरो, रिपोर्ट
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के भर्ती निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने कहा कि शारीरिक परीक्षा में छंटनी किए गए अभ्यर्थियों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा हमीरपुर में होगी। इसकी संभावित तिथि 29 अगस्त तय की गई है। इन सभी अभ्यर्थियों ने इंदिरा स्पोर्ट्स स्टेडियम ऊना में इसी साल मार्च माह में सेना की भर्ती रैली में हिस्सा लिया था।
उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को भर्ती के दौरान या बाद में आर्मी डॉक्टर्स या मिलिट्री अस्पताल, जालंधर ने मेडिकल में फिट घोषित किया है, वे सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में निर्धारित तिथि को शेष बचे दस्तावेज और पुराने एडमिट कार्ड जमा करवा दें और नए एडमिट कार्ड एकत्र कर लें।
उन्होंने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय में आने के लिये कोविड 19 के प्रोटोकाल को फॉलो करते हुए आपस में 2 मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क पहनकर आएं। उन्होंने यह भी कहा कि उपरोक्त समयसारिणी में किसी भी प्रकार का अनपेक्षित बदलाव होने पर अभ्यर्थियों को उचित माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा और वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से भ्रमित न हों।