ज्वाली – अनिल छांगू
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चुनावों के बाद जेओए लाइब्रेरी के पदों को भरने का निर्णय लिया है। जिसका राज्य बेरोजगार लाइब्रेरियन संघ ने स्वागत किया है तथा निर्णय लिया है कि लोस तथा विधानसभा चुनाव में 25 हजार डिप्लोमा धारक कांग्रेस सरकार को समर्थन देंगे।
राज्य बेरोजगार लाइब्रेरियन संघ के प्रदेश महासचिव किशोरी लाल ने कहा कि वर्ष 2009 के बाद आजतक लाइब्रेरियन का एक भी पद भरा नहीं गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर पदों को भरने की गुहार लगाते रहे लेकिन आश्वासनों में ही भाजपा ने पांच साल गुजार दिए।
अब कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष अपना दुखड़ा रोया तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2000 पदों को भरने का फैसला लिया है, जिससे राज्य बेरोजगार लाइब्रेरियन डिप्लोमाधरकों में खुशी की लहर है।
उन्होंने कहा कि 25 हजार लाइब्रेरियन डिप्लोमा धारक खुद व अपने परिवार को साथ लेकर लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगे।