25 साल तक जेलों में भी थी जिसकी दहशत, अब न्यायिक हिरासत में क्यों सता रहा दो नेताओं से डर, अमरीश राणा ने राज्यपाल को भेजा 27 पन्नों का पत्र

--Advertisement--

जेल में हो सकता है कोई बड़ा षड्यंत्र, राज्यपाल को लिखा पत्र, जेल में बेड़ियां पहनाकर रखने की मांग की, कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान हादसे की जताई आशंका।

ऊना – अमित शर्मा

हिमाचल प्रदेश की जेलों में भी जिसकी दहशत थी, जेलर तक उससे खौफ खाते थे। 25 साल सलाखों के पीछे रहकर बाहर निकले अमरीश राणा एक और विवाद में जेल में बंद हैं। स्टोन क्रशर पर तोड़फोड़ मामले में आरोपित अमरीश राणा ने न्यायिक हिरासत के दौरान जेल से राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि उसके साथ जेल में षड्यंत्र हो सकता है, इसलिए उसके मामले में अलग से प्रबंध किए जाएं।

दो बड़े नेताओं पर षडयंत्र का आरोप

पत्र में लिखा है कि कांग्रेस के दो बड़े नेता उसके साथ षड्यंत्र कर रहे हैं और उसका नाम रंगदारी मामले में जबरन जोड़ना चाहते हैं। ऐसे में उसे जब भी पेशी या स्वास्थ्य जांच के लिए जेल से बाहर लाया जाए तो उसे बेड़ियों में ही बाहर निकाला जाए ताकि उस पर भागने का आरोप न लगे। राणा के स्वजन ने पत्रकारों से 27 पन्नों का पत्र साझा किया है।

आरोप, झूठे रंगदारी के मामले जोड़ सकती है पुलिस

राणा के पत्र में जिक्र किया है कि पुलिस उस पर भागने का आरोप लगाकर उसे जान से मार सकती है या उस पर झूठे मामले बनाकर उसे रंगदारी के मामलों में जोड़ सकती है। आरोप लगाया कि जेल में रहते हुए उसने कई सामाजिक विषयों पर कार्य किया है और उसे अच्छे आचरण के कारण ही जेल से बाहर भेजा गया, जोकि कुछ लोगों को रास नहीं आया।

मोबाइल में छिपे हैं कई राज

अब यही लोग पुलिस की जांच को प्रभावित कर रहे हैं और सही साक्ष्य जांच में शामिल नहीं कर रहे। उसके मोबाइल में कई राज छिपे हुए हैं। उसकी सीडीआर रिपोर्ट व वीडियो उसके बेगुनाह होने का सुबूत है जोकि एक पेन ड्राइव में जांच अधिकारी को दिया है, लेकिन उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया।

नार्को टेस्ट करने की मांग

अमरीश राणा ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण में शामिल लोगों का नार्को टेस्ट किया जाए। वह जमानत के लिए जल्द याचिका लगाने जा रहे हैं जिसमें नए साक्ष्य अदालत में पेश किए जाएंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...