200 से अधिक सांपों ने काटा, फिर भी नहीं हुई मौत, रगों में दौड़ता खून बन गया अमृत!

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

दुनिया में हर साल सांपों के काटने से हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो जाती है। इसमें से कई मौतें लोगों को समय पर इलाज न मिलने के कारण होती हैं। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एंटीडोट तैयार कर लिया है जो 19 तरह के जरीले सांपों के जहर को बेअसर कर सकता है।

हैरानी की बात यह है कि यह एंटीडोट एक इंसान के खून से बनाया गया है। इस शख्स का खून 19 प्रकार के जहरीले सांपों के जहर को बेअसर कर सकता है। खास बात यह है कि इस शख्स ने अपने खून को सांपों के जहर के एंटीडोट के रूप में खूद ही विकसित किया है।

ऐसा करने के लिए इस शख्स ने 20 साल तक खुद को करीब 200 से अधिक सांपों से कटवाया और उनके विष को शरीर में इन्जेक्ट भी किया। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि वैज्ञानिकों ने इस शख्स के खून से एक ऐसा एंटीडोट तैयार किया है जो लोगों को दुनिया के सबसे जहरीले सांप के काटने के बाद भी उन्हें बचा सकता है।

बता दें कि अमरीका के कैलिफोर्निया के टिम फ्राइड ने 2001 में फैसला लिया कि वह सर्पदंश से खुद को बचाने के तरीकों की खोज करेंगे। इसलिए वह इस उम्मीद में हर साल सबसे खतरनाक सांपों से खुद को कटवाते रहे कि एक न एक दिन वह एंटीवेनम ढूंढने में सफल जरूर होंगे और नतीजा पूरी दुनिया के सामने है।

टिम ने 20 सालों में 200 बार खुद को सांपों से कटवाया और 700 से ज्यादा बार जहर के इंजेक्शन लिए। टिम चाहते थे कि उनके शरीर में जहर के खिलाफ एंटीबॉडीज बनें, जो सांपों के काटने से होने वाली मौतों को रोक सकें। टिम की जर्नी आसान नहीं थी। एक बार दो कोबरा सांपों ने उन्हें जल्दी-जल्दी काट लिया, जिसके बाद वे कोमा में चले गए। कई घंटों तक वे जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे। लेकिन होश में आने के बाद भी टिम ने हार नहीं मानी।

उन्होंने एक न्यूज चैनल को बताया कि वे मौत को छूकर वापस आना चाहते थे, ताकि दुनिया के लिए कुछ बड़ा कर सकें। उनका यह जुनून आज लाखों लोगों के लिए उम्मीद बन चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 57 वर्षीय टिम के खून में जो एंटीबॉडी पाए गए हैं, वो 19 अलग अलग सांपों के काटने से उन्हें बचा सकता है।

साल 2017 में इम्यूनोलॉजिस्ट जैकब ग्लैन्बिल ने टिम की इस खोज के बारे में सुना और तय किया कि इस पर काम करना चाहिए। जैकब ने टिम से कहा यह थोड़ा अजीब है पर क्या आप मुझे अपना ब्लड सैंपल दे सकते हैं। इस पर टिम ने जवाब दिया मैं इसी का तो इंतजार कर रहा था।

8 साल बाद वैज्ञानिकों ने अब ऐलान किया है कि उन्होंने टिम के खून से ऐसा एंटीवेनम तैयार किया है, जो 19 जहरीले सांपों से आपकों बचा सकता है। हालांकि अभी इंसानों पर इसका टेस्ट नहीं हुआ है पर वैज्ञानिकों का मानना है कि पारंपरिक तरीके से तैयार किए गए एंटीवेनम से यह कहीं अधिक बेहतर साबित हो सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

संजीवनी से कम नहीं यह आटा, कैंसर और हार्ट अटैक जैसी बिमारियां रहेंगी कोसों दूर

हिमखबर डेस्क आज की भागदौड़ भरी जिंगदी में इंसान के...

फुटबाल में गल्र्स स्कूल घरोह तथा ब्वायज में रोज पब्लिक स्कूल रहे विजेता

पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक दुल्लर ने विजेताओं को किया सम्मानित,...