18 डाक्टर बने BMO, प्रमोशन के बाद इन जगहों पर दी तैनाती

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

स्वास्थ्य विभाग में 18 डाक्टरों को बीएमओ के पद पर पदोन्नति मिली है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं और नए बने 17 बीएमओ को विभिन्न अस्पतालों में नियुक्ति दी है, जबकि एक बीएमओ के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

  • पदोन्नति पाने वालों में डा. गोपाल चौहान को बीएमओ करसोग,
  • डा. भंवर सिंह राठौर को डीएचएस में ओएसडी,
  • डा. शिंगारा सिंह को बीएमओ हरोली,
  • डा. जोगिंद्र सिंह ठाकुर को बीएमओ जयसिंहपुर,
  • डा. रतन सागर को बीएमओ लड़भड़ोल,
  • डा. पवित्रा मैतान को बीएमओ निरमंड,
  • डा. संजय कुमार को बीएमओ कोटखाई,
  • डा. अनुपम शर्मा को बीएमओ भरमौर,
  • डा. अरविंद टंडन को बीएमओ तीसा,
  • डा. लोकिंद्र पाल शर्मा को बीएमओ सुजानपुर,
  • डा. राजेश राणा को बीएमओ ननखड़ी,
  • डा. गुमान सिंह नेगी को बीएमओ सांगला,
  • डा. अजय वर्मा को बीएमओ किलाड़,
  • डा. यशोदा आनंद को बीएमओ नग्गर,
  • डा. अनिल भारद्वाज को बीएमओ देहरा,
  • डा. राजीव चंद शाशनी को बीएमओ चिड़गांव,
  • डा. राजेश भारद्वाज को बीएमओ नादौन में पोस्टिंग दी है।
  • इसके अलावा डा. विनोद कुमार संगल के पोस्टिंग आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

3 बीएमओ किए ट्रांसफर

  • इसके अलावा सरकार ने 3 बीएमओ ट्रांसफर भी किए हैं। इनमें डा. विक्रम कटोच को बीएमओ बड़सर से बीएमओ टियारा कांगड़ा,
  • डा. पुष्पिंदर राणा को बीएमओ हरोली से प्रोग्राम अधिकारी सीएमओ कार्यालय ऊना तबदील किया है,
  • जबकि बीएमओ नालागढ़ के पद से बीएमओ निचार के पद पर स्थानांतरित हुई डा. मुक्ता रस्तोगी अब बीएमओ अर्की होंगी।

इसके अलावा मास एजुकेशन एवं इंफोरमेशन ऑफिसर (एमईआईओ) हेमलता राणा को सीएमओ रिकांगपिओ कार्यालय से सीएमओ कांगड़ा स्थित धर्मशाला कार्यालय में रिक्त पड़े पद पर तबदील किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...