जोगिंदर नगर – अजय सूर्या
पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी बल्हजोल सड़क को बस सुविधा हेतु खुलवाने तथा बस सेवा की वहाली की मांग को लेकर हिमाचल किसान सभा के बैनर तले जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में कई गांवों की महिलाओं तथा छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जोगिन्दर नगर में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा एचआरटीसी अधिकारियों से मिला।
इस प्रतिनिधिमंडल में जोल, घरवासड़ा, मकरीड़ी, बकसेहड़ा, चेलंग, मोरडुघ, द्रोबड़ा, बल्ह आदि गांवों की महिलाएं तथा कॉलेज की छात्राएँ भी शामिल थीं। आज सुबह ही इन गांवों के लोगों ने कुशाल भारद्वाज को सूचित किया था कि उनकी बस कई दिनों से बंद है तथा उनकी समस्या के समाधान बारे कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, इसलिए लोग आज आपसे मिलना चाहते हैं, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।
इसके बाद जिला परिषद सदस्य के बुलावे पर किसान सभा की स्थानीय इकाई के बैनर तले उपरोक्त गांवों के ये लोग जिनमें ज़्यादातर महिलाएं और छात्राएँ थीं जोगिंदर नगर पहुंची तथा एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया। एसडीएम आज कार्यालय में नहीं थे, इसलिए उपरोक्त लोगों ने किसान नेता एवं जिला परिषद सदस्य के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग और एचआरटीसी अधिकारियों से मुलाक़ात की।
इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि 2 सप्ताह से कई गांवों की जनता बस सुविधा से वंचित हुई है जिससे सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र, कर्मचारी, व्यवसायी, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले तथा अन्य आम लोग बेहद परेशानी झेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक जगह डंगा बैठने के चलते बस 2 सप्ताह से बस सुविधा बंद है। वहीं इस सड़क पर भारी लोड किए हुये टिप्पर और निजी स्कूलों की बड़ी बसें बदस्तूर चल रही हैं। यदि सड़क इतनी ही खराब है तो फिर बाकी बड़ी गाडियाँ कैसे चल रही हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि जो भी इस सड़क में खराबी है उसे आज ही ठीक किया जाये तथा एचआरटीसी की टीम के साथ स्पॉट विजिट की जाये।
कुशाल भारद्वाज ने इन गावों से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ अड्डा इंचार्ज से भी बैठक की तथा स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज ही शाम को जोल बस चलाई जाये। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण यदि कोई खतरा लगता है तो उस दिन बेशक बस न भेजी जाये, लेकिन अनिश्चितकाल के लिए बस बंद करना बिलकुल भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि आज से ही बस सेवा शुरू नहीं हुई तो सोमवार को वे सैंकड़ों लोगों को लाकर कार्यालय का घेराव करेंगे।
इसके बाद लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और अड्डा इंचार्ज ने आश्वस्त किया कि वे स्वयं स्पॉट विजिट करेंगे तथा आज ही सड़क वहाल की जाएगी। अड्डा इंचार्ज ने भी आश्वस्त किया कि आज शाम को सवा चार बजे वाली बस जोल को भेज दी जाएगी और साथ में इन्सपैक्शन टीम भी भेजी जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में इंद्रा देवी, दीपा ठाकुर, अशोक कुमार, मीरा देवी, प्रिंकू, चीकू देवी, वीना देवी, गीनू देवी, मंजू देवी, ममता देवी, शिवानी, अनीता, मंजु देवी, उर्मिला, प्रियंका देवी, ममता देवी, तनु, प्रिया, आंचल, रजनी, मधु सहित बड़ी संख्या में किसान सभा की महिला कमेटियों की सदस्यों तथा आस-पास के गांवों से कॉलेज पढ़ने वाली कई छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।