12वीं पास युवाओं के लिए मौका, CSIR के केंद्रीय सडक़ अनुसंधान संस्थान में 209 पदों पर भर्ती

25
--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

----Advertisement----

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के केंद्रीय सडक़ अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) ने 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है। भर्ती में जूनियर सचिवालय सहायक और जूनियर स्टेनोग्राफर के 209 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।

इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जूनियर सचिवालय सहायक के 177 पद और जूनियर स्टेनोग्राफर के 32 पद हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा मई/जून 2025 में होगी। जून, 2025 के लिए स्टेनोग्राफर का स्किल टेस्ट होगा।

आयुसीमा

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – 18 से 28 साल। जूनियर स्टेनोग्राफर- 18 से 27 साल। आयु की गणना 21 अप्रैल, 2025 से होगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास। टाइपिंग का ज्ञान। जूनियर स्टेनोग्राफर पद – 12वीं पास व स्टेनोग्राफी का ज्ञान।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा। जूनियर सचिवालय सहायक के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य है, जबकि जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए स्टेनोग्राफी टेस्ट होगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा और अंतिम मेरिट सूची जारी होगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है। हालांकि, एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिलाओं और पूर्व सैनिक (ईएसएम) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

सैलरी 81 हजार

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए 19,900 – 63,200 रुपए की सैलरी मिलेगी। वहीं जूनियर स्टेनोग्राफर पद पर उम्मीदवारों को 25,500 रुपए -81,100 रुपए की सैलरी मिलेगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here