शिमला – नितिश पठानियां
बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में मंदिरों से पैसे लेने की खूब गूंज सुनाई दी। भाजपा की तरफ से विधायक रणधीर शर्मा ने इस मुद्दे को उठाया और सत्ता पक्ष की तरफ से उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसका जबाव दिया।
उपमुख्यमंत्री ने पूर्व भाजपा सरकार के समय भी मंदिर ट्रस्ट से पैसे लेने की बात कही। इसका जबाव देने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी खड़े हो गए।
उन्होंने कहा भाजपा ने मंदिर के अधीन चल रही गोशाला के लिए 15 प्रतिशत तक धन के प्रावधान की बात कही थी। जबकि सुखाश्रय योजना को राज्य सरकार ने बजट प्रावधान के साथ शुरू किया था।
रणधीर शर्मा ने नाबार्ड में टेंडर वापसी की भी बात सदन में कहीं और इन सभी सवालों का जबाव उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिया।
बुधवार को सदन में उस समय भी खूब हंगामा हुआ जब विधायक संजय अवस्थी संबोधन दे रहे थे। उन्होंने रेलवे के 500 बैंकों और म्यूचुअल फंड में लगाए जाने की बात कही। विपक्ष ने इस विषय पर हंगामा कर दिया। विपक्ष ने नाम उजागर करने की बात कही।
इसके जबाव में विधायक विपिन परमार ने कहा कि आपकी सरकार है और घोटाला हुआ है तो मामले की जांच का आदेश दिया जाए।
तथ्य हैं तो सदन में पेश किया जाए अन्यथा शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए। कर्मचारियों को नारे लगाने की शह पूर्व सरकार ने दी थी।