हिमाचल में “हनीट्रैप”, प्यार के बदले मिली पिस्तौल की नोक पर लूट

--Advertisement--

हनीट्रैप में फंसा कर युवक से 70 हजार की ठगी को दिया अंजाम, खाकी ने दम्पति को सलाखों के पीछे पहुंचाया

सोलन, 12 फरवरी – रजनीश ठाकुर

हिमाचल में हनीट्रैप में फंसा कर एक युवक से 70 हजार की ठगी को अंजाम दिया गया। मामले की शिकायत 31 जनवरी 2024 को सोलन के परवाणु पुलिस थाना में दर्ज हुई है। पिस्तौल की नोक पर युवक से 70 हजार की ठगी कर ली गई। ये अलग बात है कि खाकी शातिरों पर भारी पड़ गई। खाकी ने दम्पति को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

राहुल ठाकुर निवासी शिमला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात सोशल मीडिया साइट ‘टिंडर’ पर एक लड़की से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। इसी बीच लड़की ने युवक को अपना मोबाइल नंबर भी दे दिया और मिलने के लिए परवाणु के सेक्टर-4 स्थित प्रेम हर्बल पार्क बुलाया।

तय समय अनुसार राहुल 30 जनवरी को पार्क में पहुंचा, लेकिन युवती वहां नहीं आई। इसी दौरान दो लड़के आए और पिस्टल दिखाकर उसे जबरन गाड़ी में बिठा लिया और कसौली रोड़ पर ले गए। सुनसान जगह देखकर राहुल से 70 हजार की नकदी लूट ली।

पीड़ित युवक की शिकायत पर परवाणु पुलिस ने 31 जनवरी को आईपीसी की धारा 384, 392, 506 व 34 तथा आम्र्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। 9 फरवरी 2024 को परवाणु पुलिस को सफलता हाथ लगी।

पुलिस ने वारदात में संलिप्त आरोपियों पंकज कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी विजयनगर, जिला गंगानगर राजस्थान व पूजा (24) पुत्री प्रीतम सिंह निवासी अबोहर, जिला फाजिल्का पंजाब को धर दबोचा। जबकि एक आरोपी फरार है।

इस दौरान वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया, जिसमें 5 राउंड जिंदा कारतूस भी थे। संदिग्ध लैपटॉप व मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए। जांच के दौरान ये खुलासा भी हुआ कि गिरफ्त में आए आरोपी रिश्ते में पति-पत्नी भी हैं।

जांच के दौरान ये आरोपियों के संभावित टारगेट की भी जानकारी मिली। शातिर पति-पत्नी के निशाने पर पांच अन्य व्यक्ति भी थे, जिनसे लगातार बातचीत हो रही थी। उन्हें भी हनी ट्रैप में फंसाने की पूरी तैयारी थी।

एसपी गौरव सिंह के बोल

एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परवाणु पुलिस ने पति-पत्नी को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...