हिमाचल में बरसात के बीच पहाड़ों पर हिमपात, सुहावना हुआ मनाली का मौसम

--Advertisement--

हल्के हिमपात से निखरी मनाली सहित लाहुल की ऊंची चोटियां, बर्फ की सफेदी से चमके सभी दर्रे, वाहनों की आवाजाही सामान्य, आज भी तीन जिलों के लिए भारी बारिश का है अलर्ट

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश के दौर के बीच पहाड़ों पर ताजा हिमपात हुआ है। लाहुल स्पीति मनाली की ऊंची चोटियां हल्के हिमपात से निखरी उठी हैं। बारालाचा व शिंकुला दर्रे बर्फ की सफेदी से चमक गए हैं। सभी दर्रे में वाहनों की आवाजाही सामान्य है। प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, शिमला, सिरमौर और सोलन के लिए चेतावनी जारी की गई है।

जुलाई के महीने में बर्फ आमतौर पर नहीं पड़ती है, क्योंकि यह मानसून का समय होता है। लेकिन शिंकुला व बारालाचा दर्रों के कुछ उच्च ऊंचाई वाले स्थानों में सालभर बर्फ के फाहे गिरते रहते हैं। गत शुक्रवार रात को रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा। घाटी में बारिश व चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने से मौसम कूल-कूल हो गया।

कूल-कूल मौसम का आनंद लेने के लिए पर्यटक मनाली तो आना चाहते हैं, लेकिन बारिश व भूस्खलन उनकी राह रोक रहा है। बार-बार बंद हो रहे मार्ग उनकी राह में बाधा बन रहे हैं। इस सप्ताहांत में पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन बरसात के कारण बहुत कम लोग मनाली का रुख कर रहे हैं।

शनिवार सुबह रोहतांग की ऊंची चोटियों सहित, धुंधी जोत, मनालसु, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, मकरवेद शिकरवेद, हामटा की ऊंची चोटियों सहित लाहुल की ओर लेडी आफ केलंग, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, चंद्रभागा रेंज, बारालाचा, शिंकुला सहित 14 हजार फीट से ऊंचे सभी दर्रों में बर्फ की सफेदी बिछ गई है।

होटल एसोसिएशन उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर के बोल

होटल एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि सप्ताहांत में उम्मीद से कम पर्यटक मनाली पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मौसम तो सुहावना है, लेकिन बारिश व भूस्खलन पर्यटकों की राह रोक रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...