धर्मपुर से कांग्रेस के विधायक चंद्रशेखर ने चिट्टे के लिए पंजाब को बताया जिम्मेदार
मंडी, 21 जनवरी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के युवाओं को चिट्टे की गर्त में ले जाने के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब की कई ताकतों के हाथ हैं। यह ताकतें नहीं चाहती है कि हिमाचल प्रदेश के युवा आगे बढ़़े। सीधे तौर पर यह आरोप मंडी में मीड़िया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान मंडी जिला के धर्मपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रखेखर ठाकुर ने लगाए हैं।
विधायक चंद्रशेखर का कहना है कि आज प्रदेश में फैला ड्रग्स का काला कारोबार खासतौर पर चिट्टे का नशा समाज व सरकार के लिए चिंता का विषय बन चुका है। यहां के युवा लगातार चिट्टे जैसे नशे की गर्त में जा रहे हैं, जिससे ओवरडोज के कारण 1 हफ्ते में एक से दो युवाओं की मौत हो रही है। जो कि बहुत ही चिंतनीय विषय है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दशकों से इस नशे को हिमाचल पहुंचाने में सीधे तौर पर पड़ोसी राज्य पंजाब की कई ताकतों की भूमिका रही है। इस नशे को हिमाचल में सप्लाई करने के लिए पंजाब के इन लोगों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, ताकि हिमाचल की युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा सके।
पड़ोसी राज्य के इन इरादों को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा और उनकी सरकार सख्ती से इन ताकतों का मुकाबला करने के लिए तैयार है। अब हिमाचल नहीं पड़ोसी राज्यों से पनन रही इन जड़ो को ही समाप्त किया जाएगा। वहीं उन्होंने इस मौके पर कांगड़ा के नुरपुर में एक साथ कई युवाओं के एचआईवी पॉजिटिव आने पर गहरी चिंता जाहिर की है।