हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, ओलावृष्टि व तेज आंधी की चेतावनी, 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां 

हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी आने की संभावना है।

इस दौरान तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं। मौसम विभाग ने शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

16 अप्रैल से मौसम में बदलाव शुरू होगा और कुछ स्थानों पर आंधी तथा बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। हालांकि व्यापक स्तर पर बारिश की संभावना कम रहेगी लेकिन आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।

17 अप्रैल को भी कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इन दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 18 अप्रैल को मौसम का प्रभाव और अधिक व्यापक हो जाएगा।

इस दिन तेज बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। विभाग ने विशेष तौर पर शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

ओलावृष्टि के कारण फसलों, फलों और सब्जियों को नुकसान पहुंच सकता है, ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए कृषि कार्यों की योजना बनाएं।

19 अप्रैल को भी प्रदेश में मौसम का यही मिजाज बना रहेगा और आंधी, बिजली गिरने व ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने इस दिन भी येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आम लोगों से सतर्क रहने को कहा है। तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

20 अप्रैल को मौसम में आंशिक सुधार की संभावना है, लेकिन कई क्षेत्रों में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर आंधी व बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी। हालांकि ओलावृष्टि की संभावना इस दिन कम है, फिर भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...