हिमाचल में प्रवासी श्रमिक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, पत्नी गंभीर घायल, पति-पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

40
--Advertisement--

हिमाचल में प्रवासी श्रमिक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, पत्नी गंभीर घायल, पति-पत्नी समेत 3 गिरफ्तार।

----Advertisement----

ऊना – अमित शर्मा 

जनपद के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते घालुवाल में एक प्रवासी श्रमिक की हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हालांकि इसी प्रवासी श्रमिक की धर्मपत्नी इस वारदात में गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी 50 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में की गई है। इसी घटना में प्रमोद कुमार की पत्नी कबूतरी भी गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार की झोपड़ी के पास ही अन्य झोपड़ी में रहने वाले प्रवासी श्रमिक सूचित और उसके बेटे अंशुल के बीच बहसबाजी हो रही थी, जबकि प्रमोद कुमार को भी उन्होंने गाली गलौज करना शुरू कर दिया, प्रमोद के विरोध करने पर आपस में भिड़ रहे पिता पुत्र प्रमोद कुमार पर हमलावर हो गए।

इस दौरान सूचित और अंशुल की धर्मपत्नी भी मारपीट में शामिल हो गई। इस घटना के दौरान प्रमोद के सिर पर लकड़ी और लोहे की रोड से हमले किए जाने की बात सामने आई है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार जिला ऊना के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते घालुवाल स्थित स्लम एरिया में प्रवासी मजदूर की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जहां स्लम एरिया में रहने वाले बिहार के ही निवासी सूचित और उनके बेटे अंशुल के बीच रविवार दे रात बहसबाजी हो गई।

इसी बीच किसी बात को लेकर सूचित के बेटे ने प्रमोद कुमार को भी गाली गलौज करना शुरू कर दिया, जिस पर प्रमोद ने विरोध बताया और अपनी लड़ाई को आपस में ही रखने की हिदायत दी। इसी से आग बबूला हुए पिता पुत्र ने प्रमोद कुमार पर हमला कर दिया।

देखते ही देखते दोनों आरोपियों के पारिवारिक सदस्य भी इस लड़ाई में कूद पड़े। प्रमोद की पत्नी कबूतरी ने भी अपने पति को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई।

इस घटना के दौरान आरोपियों ने प्रमोद पर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी 50 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में की गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के बोल 

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या के इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच अमल में लाई जा रही है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here